शहर कोतवाल की पहल, सुरक्षित रहे यात्री।
जौनपुर। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा शहर में चल रहे ई-रिक्शा के दाएं तरफ यात्रियों एवं राहगीरों की सुरक्षा को लेकर लोहा पत्ती, स्टील पाइप, सरिया लगावाई गई। जिससे ई रिक्शा में बैठने वाले एवं राहगीर सुरक्षित रहें और उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। लगभग पचासों की संख्या में जवानों ने ई-रिक्शा चालकों समेत पड़कर कोतवाली प्रांगण में खड़ा करवा कर वेल्डिंग कारीगर द्वारा एक-एक रिक्शा में लोहा पत्ती,स्टील रॉड, सरिया को जोड़ने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। हिदायत के साथ के जितने भी ई-रिक्शा शहर में चल रहे हैं सभी अपने अपने ई-रिक्शों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोहे की वस्तु लगवाने के बाद ही रोड पर दिखाई दे नहीं तो रिक्शो को सीज करने की कार्यवाही को किया जाएगा।
Post a Comment