कोतवाल ने सुरक्षा को लेकर ई-रिक्शा पर दाएं तरफ लोहे की रॉड लगवाने का दिया निर्देश। Sanchar Setu



शहर कोतवाल की पहल, सुरक्षित रहे  यात्री। 
जौनपुर। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा शहर में चल रहे ई-रिक्शा के दाएं तरफ यात्रियों एवं राहगीरों की सुरक्षा को लेकर लोहा पत्ती, स्टील पाइप, सरिया लगावाई गई। जिससे ई रिक्शा में बैठने वाले एवं राहगीर सुरक्षित रहें और उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। लगभग पचासों की संख्या में जवानों ने ई-रिक्शा चालकों समेत पड़कर कोतवाली प्रांगण में खड़ा करवा कर वेल्डिंग कारीगर  द्वारा एक-एक रिक्शा में लोहा पत्ती,स्टील रॉड, सरिया को जोड़ने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। हिदायत के साथ के जितने भी ई-रिक्शा शहर में चल रहे हैं सभी अपने अपने ई-रिक्शों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोहे की वस्तु लगवाने के बाद ही रोड पर दिखाई दे नहीं तो रिक्शो को सीज करने की कार्यवाही को किया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post