जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस में महिला से लाखों की छिनैती। Sanchar Setu




वाराणसी। जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली 13152 सियालदा एक्सप्रेस में महिला से लाखों की छिनैती की सनसनीखेज घटना घटित हुई। बदमाश गहने और नकदी के भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। इस दौरान छीनाझपटी में महिला को हल्की चोट भी लगी है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी और एसओजी टीम छानबीन में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 
आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुषमा शुक्ला अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल होने गई थीं। रविवार की रात वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से वापस लौट रही थीं। वाराणसी पहुंचने पर फुलवरिया क्षेत्र के वरूणा पुल के पास उनके साथ उक्त घटना भोर में लगभग पौने तीन बजे हुई। उन्होंने बताया कि वह एसी कोच में सवार थीं। गेट खोलकर देखने लगीं कि प्लेटफार्म किधर है, उसी दौरान बदमाश अंदर आ गया। सुषमा जब अपने बर्थ की तरफ जाने लगी तो आरोपित उनका पर्स पकड़कर छीनने लगा, सुषमा ने इसका विरोध किया। अपना पर्स बचाने के चक्कर में उन्हें हल्की चोट भी लग गई। हालांकि बदमाश पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पर्स में सोने और हीरे के आभूषण सेट, कड़े, अंगूठियां और नकदी थी। पीड़िता ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। ट्रेन में लाखों की छिनैती की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आ गए। जीआरपी और एसओजी की टीम ने वरूणा पुल इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपित की पहचान की जा सके।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post