बेटियों के लगातार लापता होने की घटनाओं से लोगों में दहशत। Sanchar Setu




जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र  में बेटियों के लगातार लापता होने की घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बीते कुछ दिनों में आधा दर्जन से अधिक बेटियां विभिन्न गांवों से गायब हो गई हैं। इन घटनाओं में अपहरण और बहला-फुसलाकर भगाने की आशंका जताई जा रही है। बेटी भगाने की दिसंबर माह की  पहली घटना4 दिसंबर को सामने आई एक 22 वर्षीय युवती भदोही निवासी युवक के साथ लापता हुई।
 दुसरी घटना 5 दिसंबर की है। 17 वर्षीय किशोरी  घर से स्कूल के लिए निकली पर वह  घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बेटी को भगाने का आरोप पड़ोसी युवक पर लगाया। तीसरी घटना 7 दिसंबर को सामने आई। 19 वर्षीय युवती नगद 20 हजार रुपये और आभूषण लेकर बाजार मे कुछ काम के बहाने घर से निकली और गायब हो गई। पिता ने  पड़ोसियों पर बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया ।
चौथी घटना10 दिसंबर की है। 13 वर्षीय किशोरी घर से सब्जी लेने चौराहे के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया।
पाँचवी घटना 15 दिसंबर को सामने आई एक  बेटी रात को घर से गायब हो गई। आरोपी पड़ोसी युवक को बताया गया है। हद तो तब हो गई जब बेटी के साथ-साथ बहू भागने की घटना भी सामने आई।एक बहू अपने दो बच्चों के साथ आधार कार्ड बनवाने के नाम पर घर से निकली और लापता हो गई। गांव के ही एक युवक पर बहू को भगाने का आरोप लगा। पुलिस ने सभी घटनाओं में गुमशुदगी और संभावित अपहरण के केस दर्ज किए हैं। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश जारी है। लापता कुछ युवतियों को पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।
इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है। लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post