वाराणसी में किस थाने पर चला बाबा जी का बुलडोजर। Sanchar Setu









वाराणसी। आपने बाबा का बुलडोजर चलते हुए बहुत देखा होगा। लेकिन आज वाराणसी में थाने पर ही बुलडोजर चल गया। लेकिन चौकिए नहीं यह बुलडोजर विकास के लिए चला है। सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बाधा हो रहे थाने को बुलडोजर से गिराया गया और उसके दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। बतादे कि वाराणसी-भदोही मार्ग पर चांदपुर से परमपुर तक फोर लेन बनाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लोहता थाने की चहारदीवारी को पहले ही हटा दिया गया था। वहीं शुक्रवार को कार्यालय और रसोईघर घर को ध्वस्त कर दिया गया। शहर के मार्गों पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने में टीमें लगी हैं। लोहता बाजार में अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण में जो भाग थाने का आया है, उसे तोड़ा गया है। जिसमें एक रसोईघर का कमरा और कार्यालय भी था। बता दें कि अतिक्रमण की जद में आ रहे सभी मकानों और दुकानों पर लोक निर्माण विभाग ने नापी करके निशान पहले ही लगा दिया था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post