HomeJaunpur 15 जनवरी से सभी स्कूल खुलेंगे। Sanchar Setu byटीम संचार सेतु -January 14, 2025 0 जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि बुधवार से सभी स्कूल समय से खोले जायेगें। कल मौसम ठीक रहने की उम्मीद है। मालूम हो कि ठण्ड को देखते हुए बीएसए ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था।
Post a Comment