गरीबों व असहायों की मदद करना मेरी नियती में शामिल : मुकेश सिंह गेंदी
कृष्णा सिंह खानपुर, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के कादीपुर, जल्दीपुर, विझवल में गुरुवार को आदर्श मानस सेवा संस्थान के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी ने जरूरतमंदों में 101 का वितरण किया। उन्होंने संस्थान के प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया। संस्थान के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना मेरी नियती में शामिल है। इस अवसर पर ज्ञानप्रकाश कनौजिया, रतनलाल बारी, संजय सिंह नागा, प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment