Jaunpur : ​प्रदेशस्तरीय शैक्षिक विमर्श संगोष्ठी—2025 आयोजित

जौनपुर के 5 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
अजय पाण्डेय
जौनपुर। मिशन शिक्षण संवाद जो शिक्षकों का एक स्वयंसेवी समूह है जो अपने मूल उद्देश्य *शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान एवं मानवता का कल्याण के लिये प्रयासरत है। उसका मूल मंत्र 'आओ हाथ से हाथ मिलायें, बेसिक शिक्षा का मान बढायें' जैसे मिशन पर दृढ है कि वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से कर्मयोगियों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश में किया गया।
जौनपुर से जिन कर्मयोगियों ने प्रतिभाग किया, उनमें प्रमुख रुप से  आयोजक लखनऊ टीम ने सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। राजेश उपाध्याय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला बरसठी, डा. ज्योति मिश्रा प्रा.वि. मिरसादपुर बदलापुर, उमाशंकर दिवेदी प्रा.वि. देवापट्टी बदलापुर, केशव प्रसाद सिंह प्रा.वि. डोमपुर महराजगंज, मिहिर यादव मुंगराबादशाहपुर को सम्मानित किया गया। सभी कर्मयोगियों ने मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post