Jaunpur : 24 एवं 25 जनवरी को चलें प्रयागराज : अजय पाण्डेय

महाकुम्भ में आये सनातनियों के लिये अनवरत चल रहा भण्डारा: जिलाध्यक्ष
जौनपुर।
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू महासम्मेलन का आगाज किया गया है जहां आने के लिये देश के कोने-कोने के सनातनियों का आह्वान किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये अहिप जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि प्रयागराज की पवित्र पवन भूमि पर लगे पूर्ण महाकुम्भ में काई देश के सनातनियों का आगमन हो रहा है। संगठन के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या को लेकर हिन्दू महासम्मेलन में पहुंचे। साथ कहा कि जिस देश की माटी धर्म, संस्कृति, वीरों का नाम से राष्ट्र गौरवान्वित होता है, वहीं वसुधम कुटुम्बकम् के साथ दान करने में भी हमारा देश पीछे नहीं रहा। डॉ प्रवीण भाई ने संकल्प लिया है कि महाकुम्भ में लाखों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन भोजन, 10000 लोगों की रहने की व्यवस्था के साथ चाय, कम्बल, स्वास्थ्य परीक्षण आदि का भी सहयोग संगठन द्वारा किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने सभी सनातनियों से अपील किया कि 144 वर्षों बाद लगाने वाले इस महाकुम्भ में हो रहे हिन्दू महासम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने हिन्दू राष्ट्र को बल प्रदान करें।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post