खेतासराय जौनपुर। बादशाही विद्युत उपकेंद्र के मानीकला पश्चिम दुर्गा पोखरे के पास स्थापित 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 2 सप्ताह से जल गया है। इससे जुड़े 2 दर्जन से अधिक उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े मानीकला निवासी उपभोक्ता राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दो सप्ताह पहले 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई। दो सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। मोबाइल चार्ज कराने के लिए बाजार में जाना पड़ता है। उपभोक्ताओं से चंदा इकट्ठा करके अब दूसरा ट्रांसफार्मर लाने की व्यवस्था की जा रही है। जेई संजय कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उनका सीयूजी नंबर नहीं उठा। एसडीओ सौरभ मिश्रा से बात करने पर बताया कि अभी जल्द ही उन्होंने चार्ज लिया है। पता कराकर जल्द ही जला ट्रांसफार्मर बदलकर दूसरा स्थापित करा दिया जाएगा।
Jaunpur : ट्रांसफार्मर जलने से 2 सप्ताह से अंधेरे में उपभोक्ता
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment