Jaunpur : ​पुलिस ने 4 चोर को किया गिरफ्तार

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नटौली गांव में चोरी की योजना बना रहे चार चोरों को चोरी करने के औजारों के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में चालान भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के नटौली गांव के बैरकडीह मार्ग स्थित एक ट्यूबल पर गुरुवार की भोर में चोरी की योजना बना रहे चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रदुम्न मणि त्रिपाठी ने हमराहियों के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ताखा पूरब गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित सेठ पुत्र भगवती सेठ, सुरिस गांव निवासी 18 वर्षीय सुंदरम तिवारी पुत्र विश्वजीत तिवारी, कोरवलिया गांव निवासी 18 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र बसन्त लाल, सीमांत यादव पुत्र अनिल यादव बताया। जिनके पास से मौके पर चोरी करने के औजार एक हथौड़ी, एक पेचकस, छेनी, लोहे की राड व तीन चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post