Jaunpur : ​लुक चैरिटेबल ट्रस्ट ने 50 महिलाओं को वितरित किया राशन किट

मकर संक्रान्ति पर गरीब परिवारों के चेहरे पर लायी गयी खुशी
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर।
मकर संक्रांति पर लुक चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक अनोखी पहल करते हुए 50 जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क राशन किट वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के चकमारूपुर गांव में ट्रस्ट के टीम ने किया जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को इस त्योहार पर सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मकर संक्रांति के लिए विशेष अवसर पर 5 किलो चावल, 2 किलो शकरकंद व 1 पैकेट ब्रेड प्रत्येक महिलाओं को दिया गया। किट पाकर लाभार्थी महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की और ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया।
ट्रस्ट के सदस्य नितिन कुमार ने बताया कि हमारे ट्रस्ट के उद्देश्य है कि कोई भी परिवार त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे। हमारी छोटी सी कोशिश इन परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने का माध्यम बनी है। भविष्य में भी हम इस तरह की सहायता करते रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे जिन्होंने जरूरतमंदों की मदद के इस प्रयास की सराहना किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post