अंधेरे का फायदा उठा 3 भागे
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। रसूलपुर गांव के पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर स्थित सामुदायिक शौचालय के पास से पुलिस ने मंगलवार की भोर मुखबिर की सटीक सूचना पर आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर 3 चोर मौके से फरार हो गए। हिरासत में लिए गए तीनों आरोपितों को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया। फरार आरोपितों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।बताते हैं कि थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वह हमराहियों संग पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग पर गश्त पर थे। भोर लगभग डेढ़ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त सामुदायिक शौचालय के पास 6 युवक बाइक संग खड़े हैं। वे किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 3 अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम पता शनि पाल निवासी खजुरन बदलापुर, अमित चौहान निवासी खरौना थाना बक्सा व सिकंदर निषाद निवासी पिलकिछा बताया। स्वीकार किया कि बरामद सभी बाइक चोरी की हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। बरामद सभी बाइकें थाने में रखी गई है।
Post a Comment