Jaunpur : ​पद्म विभूषण जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का मनाया गया 76वां जन्मोत्सव

जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। मंगलवार के दिन मकर संक्रांति के पर्व पर पैतृक गांव शचीपुरम में विश्व गुरु रामभद्राचार्य का जन्मोत्सव मनाया गया। परिवार के ही अनुज ओमप्रकाश मिश्र ने मिश्र परिवार की तरफ से सुंदरकांड पाठ और सोहर गीत का आयोजन किया। घर की महिलाओं ने परम् पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु श्री के लिए सोहर गीत, मंगल बधाई गाएं। पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु जी आज विश्व में बहुत बड़ा नाम है फिर भी अपने बचपन की यादों को गांव के लोगों से साझा करते हैं। उनके छोटे अनुज पंडित चंद्रकांत मणि मिश्र जो जगद्गुरु श्री के युवावस्था में लगभग 18 वर्षों तक साथ में रहकर विधा अध्ययन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी में करते रहे। वे भी परम् पूज्य गुरुदेव जी को सोहर गीत सुनाकर मंगल  बधाई शुभकामनाए दी।
परिवार में बड़े नेता काका के नाम से मशहूर पंडित ब्रह्मदेव मिश्र ने भी गुरुदेव जी के बचपन की यादों को उनके साथ बिताए पल को याद किया। चंद्रकांत मणि मिश्र ने बताया कि  पूज्य गुरुदेव जी बचपन से ही बहुत ही मेधा शक्ति है जो एक बार सुन लेते हैं वह जीवन पर्यन्त स्मरण रहता है। मां सरस्वती जी की कृपा गुरुदेव जी पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में उनका नाम गिरिधर लाल मिश्र था। बाद में अनेक उपाधियां प्राप्त होती गई। वर्तमान में पद्म विभूषण जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के नाम से विख्यात हुए। इस आयोजन में ओमप्रकाश मिश्र, अरविंद मिश्र, आशीष कुमार, आनंद मिश्रा, एसपी मिश्रा, लोकेश मिश्रा, राम सिंह, मुकुंद सिंह आदि मौजूद होकर परम् पूज्य गुरुदेव जी महाराज जन्म महोत्सव के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाए दी।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post