Jaunpur : ​कृषि यंत्रों हेतु 96 कृषकों का चयन

जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गठित कृषि यंत्रीकरण की 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्नति शील कृषि यंत्रो के 96 लक्ष्य के सापेक्ष ई- लाटरी के माध्यम से 96 कृषको का चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया फिर ई- लाटरी द्वारा चयन किया गया। 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 23 रोटावेटर,11 कस्टम हायरिंग सेंटर, 5 कंबाइन हार्वेस्टर, 3  पावर टिलर, 5 कल्टीवेटर, पाच स्ट्रा रीपर, 11 थ्रेशर, एक मिनीराइस मिल और 17 चैफ कटर, सात हैरो के लिए किसानों का चयन किया गया। संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एलडीएम,कृषि वैज्ञानिक डा. रत्नाकर पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी सहित इन्द्रशेन सिंह, प्रेमचंद मौर्य, कमलेश यादव, जुनेद अहमद, आतीस तिवारी, आशा, मालती देवी आदि किसान मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post