लायंस क्लब रॉयल ने नव वर्ष पर किया भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम
जौनपुर। लायंस इन्टरनेशनल की जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा आंग्ल नव वर्ष 2025 के स्वागत हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक मैरिज लॉन में शनिवार को सायंकाल बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में लायंस सदस्यों ने सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के भाग दौड़ भरी जिंदगी में परिवार व मित्रों संग छोटी सी छोटी ख़ुशी व आनन्द बांटने का कोई भी मौका संस्था गंवाना नहीं चाहती। इस तरह के कार्यक्रम से बेहतर स्वास्थ्य और आपसी भाईचारा भी प्रगाढ़ होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश व समाज के हित में कुछ बेहतर करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता, क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर, कार्यक्रम संयोजक अजय पूजा सोनकर, प्रदीप मिनाक्षी प्रधान, अमित अस्मिता गुप्ता व कृष मोदनवाल ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इस मौके पर लायंस इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321ई के डिप्टी गवर्नर मनीष गुप्ता ने सभी को नये वर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता व प्रीति गुप्ता ने भी सभी को आंग्ल नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान अनेक प्रकार के गेम्स, नृत्य, संगीत, प्रश्नोत्तरी, कपल डान्स, किड्स डांस इत्यादि के कार्यक्रम बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के बीच कराकर पूरे माहौल को खुशनुमा व मनोरंजक बनाने में सचिव अजय सोनकर व कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, रसाल बरनवाल, आशीष गुप्ता लगे रहे। सभी विजेताओं को अध्यक्ष द्वारा आकर्षक गिफ्ट उपहार प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम संयोजक राकेश सुनीता साहू ने कार्यक्रम से पूर्व ही पूरी व्यवस्था को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अभिताष गुप्ता एवं प्रदीप प्रधान ने किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सन्तोष मिश्रा, संजीव विभा साहू, आशीष दीपशिखा चौरसिया, संतोष अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, डा. विष्णु गौड़, ऋषि श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, अभिषेक बैंकर, ईशांत गुप्ता, योगेश साहू, विनोद अग्रहरि, वैभव प्रधान, विक्रम चौरसिया, राज केशरी, अभिषेक जायसवाल, अजय मोदनवाल, अजयनाथ जायसवाल, नित्यानंद गुप्ता, आनंद साहू, रवि गुप्ता, नवीन साहू, राजकुमार कश्यप, विवेक गुप्ता, गोपाल साहू, रौनक गुप्ता, रूपेश कसौधन, संदीप सेठी, यश बैंकर, विनीत गुप्ता, बृजेश विश्वकर्मा गोपाल जी, अतुल जायसवाल, शम्भूनाथ सोनी, शशि गुप्ता, विनय साहू, जितेंद्र सोनी, मनोज साहू, सोना बैंकर, संदीप सेठी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment