Jaunpur : ​आग लगने से भारी नुकसान, दो भैंस की हुई मौत व एक घायल

विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गढ़ासैनी निवासी ओम प्रकाश यादव के घर पर बीती रात रात्रि 3 बजे आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया। इस हादसे में दो भैंस की मौत हो गयी तथा एक भैंस पूरी तरह से झुलस गया। पीड़ित खुद भैस को बचाव कार्य में खुद जल गये। आनन-फानन ओम प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार के कहना है कि कोई आग लगा दिया क्योंकि झोपड़ी में ना लाइट है और ना कुछ है। बहुत नुकसान हो गया है। हमारे गांव वाले और पाटीदार लोग मेहनत करके आग बुझाये। वहीं गांव वालों ने कहा कि आग लगाने से जानवर को दिक्कत हुई।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post