Jaunpur : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के मानीहॉल्ट के पास से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घण्टे में गिरफ़्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम द्वारा थाना पर दर्ज धारा 64, 352, 351(3), 333 बीएनएस में नामजद आरोपी ने संगम कौशल 19 वर्ष निवासी ग्राम मानीकलां थाना खेतासराय को क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। इस मामले में क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके दुष्कर्म किया तथा किसी से न बताने की धमकी दे कर चला गया। पीड़िता की तहरीर पर सोमवार को थाने में मामले में दुष्कर्म और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post