शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में दंपति का खेत की बाढ़ के नंगें तार की चपेट में आकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित सुनील सिंह निवासी अकबरपुर को मंगलवार की सुबह ब्लाक मुख्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चलान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस इसके पहले आरोपित पूर्व प्रधान कमलेश सिंह व अखिलेश सिंह को भी जेल भेज चुकी है। आरोपित ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा फसल की सुरक्षा हेतु लगाए गए विद्युत करेंट प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आकर दंपति की मौत हुई थी। साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों का शव वाहन में लाद शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ अपहरण व हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना के नवें दिन मृत पत्नी किसमत्ती देवी का शव तथा दशवें दिन मंगलवार को पति रामचरित्तर का शव सेंवई नाले से बरामद कर लिया है।Jaunpur : मृत दंपति के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment