Jaunpur : स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्रों को किया गया सम्मानित

रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्वामी विवेकानन्द की जयंती के उपलक्ष्य में आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज में तरुण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता 650 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को कॉलेज द्वारा प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 2100 रुपए और अन्य 650 प्रतिभागी छात्राओं को 1100 रुपए एवं स्कूल बैग किट के साथ पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला (मण्डल संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी, सदस्य विकास प्राधिकरण और विशिष्ट तिथि एवं मुख्य वक्ता राजेंद्र दुबे प्रबंधक कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मौजूद रहे। मुख्य वक्ता राजेंद्र दुबे ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम उपस्थित संजीव सिंह, सुजीत सिंह के साथ परिवार के सभी विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, रविकेश शाक्य, अरविंद सिंह, अजय सिंह, कौशल यादव, योगेश्वर शर्मा, शरद सरोज, अभिषेक मिश्रा, अतुल मिश्रा, संतोष समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post