Jaunpur : गोवंशों को लेकर बिहार जा रहे ट्रक को गो सेवकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के बन्दीपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात को विश्व हिन्दू परिषद विभाग गौ रक्षा प्रमुख के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक ट्रक पर लदे 27 गोवंशों को पकड़ लिया। उनकी सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंशों को गोशाला में भिजवा दिया। जिला प्रमुख पवन मिश्र को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ से एक ट्रक पर 28 गोवंश लदकर गोकशी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। हौज टोल प्लाज़ा पर गो रक्षा प्रमुख अपने साथी राज दुबे, मिशेल सिंह, रतन सिंह परमार आदि मौजूद थे। ट्रक चालक जब हौज टोल प्लाज़ा पहुंचा था तो उसे रुकने का इशारा किया गया। वह भागने लगा तो पवन मिश्र ने ट्रक के पहिये के सामने लोहे के कील लगा कांटा फेंक दिया जिससे ट्रक का अगला पहिया पंचर हो गया। इसके बाद भी ट्रक चालक लगभग एक किमी तक भगाकर ले गया जहां पहुंचकर वह ट्रक छोड़कर खलासी के साथ भाग गया। गोसेवा प्रमुख की सूचना पर थाना प्रभारी जलालपुर घनानन्द त्रिपाठी मौके पर आ गये जिन्होंने गोवंशों को नगर के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित राजकीय गोशाला भिजवाया।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post