Jaunpur : ​नाले में गिरने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विवेकानंद तिराहे के समीप हनुमान मंदिर के पास खुले नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विवेकानंद तिराहे के समीप हनुमान मंदिर के बगल में धारिक सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह 8 बजे के करीब 45 वर्षीय मीना देवी पत्नी घूरहू झोपड़ी से निकलकर बाहर गयी। जब बहुत देर हो गया तो परिवार के लोग खोजने लगे तो देखा कि पीछे खुले हुए नाले में गिरी हुई थी।
परिजनों ने आनन-फानन में निकलकर एक निजी चिकित्सालय में ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक के चार बच्चे हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post