Jaunpur : ​नवीन जिला जेल के निर्माण कार्य की डीएम ने की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जनपद में नवीन जिला कारागार के निर्माण कार्य के समीक्षा हेतु तकनीकी प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने नवीन जिला कारागार के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की प्रगति को बढ़ाया जाय। मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए तथा निर्माण के दौरान कार्यस्थल पर उत्पन्न अवरोधों अथवा अतिक्रमण को दूर करने हेतु संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, जेल अधीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post