Jaunpur : ​खुंशापुर की बहु असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर बढ़ाया जनपद का सम्मान

जौनपुर। खुंशापुर की बहु डॉ. संगीता सिंह का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर अपने परिवार व समाज का सम्मान बढ़ाया। डॉ. संगीता सिंह का चयन समाजशास्त्र विषय में हुआ है। चयन की सूचना प्राप्त होते ही परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने वालों का तांता लग गया। वर्तमान में डॉ. संगीता सिंह ठाकुर मातिवर सिंह महाविद्यालय जमालपुर में प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं। संगीता सिंह के पति भी बेसिक शिक्षा परिषद जौनपुर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। संगीता सिंह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति व परिवार के बड़े बुजुर्गों को दिया है। संगीता सिंह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post