Jaunpur : ​चाइनीज मांझा बेच रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। जनपद में चाइनीज मांझा, तांत बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम चाइनीज मांझा और नायलान तांत बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर चेतावनी देते हुए निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि चाइनीज मांझा, तांत बेचने वालों पर निगहबानी की जा रही है। रविवार को कस्बा खेतासराय में चायनीज मांझा, नायलान तांत बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पूछताछ में अपना नाम पवन कुमार गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता निवासी गोलाबाजार वार्ड खेतासराय बताया। जिसके पास से करीब 250 अंटा नायलान तांत बरामद हुआ है। जिसे थाने लाकर कड़ी चेतवानी देते हुए  निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post