एसडीएम को दिया सहमत पत्र
केराकत, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233/28 डोभी जौनपुर के किसानों के प्रतिकार का मामला किसान और राष्ट्रीय राजमार्ग का सहमति न बनने के कारण बहुत लंबे समय से चल रहा है। मालूम हो कि गत 27 नवंबर को जिला मुख्यालय की सभागार में आर्बिट्रेटर सरपंच के अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग और जनपद के किसानों को बुलाया गया, जिसमें किसानों को सहमति मुआवजा लेने के लिए मुआवजे का रेट का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर किसानों ने अपनी सहमति जताते हुए एक पत्र किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक दल ने बुधवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से मिलकर सहमत पत्र सौंप दिया तथा यह मांग किया कि किसानों का प्रतिकार अतिशीघ्र दिया जाए जिससे किसानों के साथ न्याय हो सके। उपजिलाधिकारी को सहमत पत्र देने वालों में किसान नेता अजीत सिंह, रामेश्वर सिंह, महेश सिंह, राजबहादुर यादव, श्याम बृक्ष सिंह, विवेक सिंह आदि शामिल रहे।Jaunpur : प्रस्तावित प्रतिकार पर सहमत हुए किसान
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment