Jaunpur : ​प्रधान संघ का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी

खण्ड विकास अधिकारी को हटाने की मांग हुई तेज
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। कमीशनखोरी और अवैध वसूली के मामले में प्रधान संघ ने रविवार को विकास खण्ड शाहगंज सोंधी मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया था। उसी मांग को लेकर सोमवार को भी प्रधान संघ ने धरना-प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को हटाने की आवाज को बुलन्द किया। विरोध प्रदर्शन के बाद अपनी पीड़ा को लेकर प्रधान संघ जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गये।
विदित हो कि बीते रविवार को प्रधान संघ के अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में प्रधान लामबंद होकर प्रदर्शन किया था। इसी मांग को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से मिलने के जिला मुख्यालय रवाना हो गये। विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे प्रधानों का कहना है कि कमीशनखोरी से सभी प्रधान परेशान हैं। डीपीआरओ के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। दीपावली—दशहरा के समय ग्राम पंचायत से दस-दस हज़ार रुपये लिया गया। गाड़ी लेने के नाम पर ग्राम पंचायत के हिसाब से 20-20 हज़ार रुपये लिये गये। अन्य अलावा अन्य मामलों में अनावश्यक वसूली की जाती है जिससे आज़िज़ आकर हम प्रधान संघ के खण्ड विकास अधिकारी को स्थानान्तरण की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक स्थानान्तरण नहीं किया जाता है तब तक हम लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रधान अयाज, अशोक यादव, मनोज, संदीप मौर्या, साजिद, राजेश  गुप्ता, राजकुमार बिन्द, अशोक कुमार, राजेश, शिराज अहमद, बाबर सिद्दीकी, राजाराम, परमानन्द, वसीम अहमद, इरफान, सूफियान, संतोष सोनकर, सुभाष, रमेश बिन्द, अंकित, फिरतू, अहमद, कृपाशंकर राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post