Jaunpur : जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब का मनाया गया स्थापना दिवस

समारोह में अध्यक्ष दिनेश व महामंत्री रामचन्द्र समेत कार्यकारिणी ने ली शपथ
जौनपुर। दवा कंपनियों में कार्य करने वाले प्रबंधकों का संगठन जौनपुर फार्मा मैनेजर्स क्लब का तृतीय स्थापना दिवस नगर एक होटल में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर की अध्यक्षा डॉ. शुभा सिंह ने जेपीएमसी के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए दवा कम्पनियों में कार्य करने वाले प्रबंधकों के इस संगठन की भूरि भूरि प्रशंसा की। कहा कि आप सभी न सिर्फ अपने तनाव भरी जिंदगी को तनावरहित करने के लिए समय-समय पर पारिवारिक मिलन का कार्य करते हैं बल्कि समाज में विभिन्न बुराइयों के प्रति जागरूकता एवं वंचितों के लिए सामाजिक सहयोग का कार्य भी करते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आईएमए के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने सभी उपस्थित प्रबंधकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इसी तरह समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. हरेन्द्र देव सिंह ने जेपीएमसी के सभी सदस्यों का मधुमेह के खिलाफ कृष्णान्जलि परिवार के जागरूकता अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए क्लब द्वारा किए गए मतदाता जागरूकता, ट्रैफिक नियमों पालन हेतु जागरूकता, नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता आदि कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेपीएमसी के अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने जेपीएमसी द्वारा वर्ष 2024 के दौरान किए गए कार्यों का संपूर्ण विवरण दिया। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से नए कार्यकारिणी हेतु हो रहे चुनाव/चयन प्रक्रिया के बाद सर्वसम्मति से चुने गए कार्यकारिणी जिसमें वर्ष 2025 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए दिनेश श्रीवास्तव, महामंत्री रामचंद्र मधुकर, कोषाध्यक्ष रजनीश शर्मा सहित कुल 21 पदाधिकारियों का चयन किया गया। नई कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि डॉ. शुभा सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। वर्ष 2025 के लिए चुने गए अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सौरभ रस्तोगी एवं नीमा के अध्यक्ष डॉ. डीसी मौर्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ब्रम्हेश शुक्ला, मनीष गुप्ता, सै. हसनैन कमर दीपू, अजय चौरसिया, मनोज सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह, रमेश मिश्रा, सुशील मिश्र, मिथलेश चौबे, मनीष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, गौरव सिंह, पन्नेलाल यादव, अमरेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव व आभार देवेश गुप्ता ने व्यक्त किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post