Jaunpur : ​गरीबों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य : सांसद

मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में कबीर साहेब स्मृति में भदोही के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिन्द ने जरूरतमंद लोगों में 276 कम्बल वितरित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद भदोही डॉ. बिन्द ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासंभव मदद करें। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार आई है, तभी से सरकार लगातार गरीबों की मदद कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के समृद्ध लोगों को भी आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर हनुमंत पाण्डेय, संतोष बिन्द सत्या, अशोक बिन्द, हनुमंत पाण्डेय, श्याम बिन्द सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post