जौनपुर। जिलाधिकारी के हाथों ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। बुधवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के समय एक दिव्यांग युवक जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मिला व राशन कार्ड न बनने पर अपनी पीड़ा बताई। डीएम दिनेश चंद्र ने त्वरित सुनवाई करते हुए सबसे पहले दिव्यांग अधिकारी को फोन कर मौके पर बुलवाया तथा एक ट्राई साईकल युवक को दिलवाया। साथ ही डीएम ने युवक को कंबल भी दिया। राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति विभाग को निर्देश दिया।
सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां निवासी दिव्यांग युवक प्रमोद मिश्रा सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा तथा अपने परिवार का राशन कार्ड न बनने पर अपनी पीड़ा बताई जिसको लेकर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड बनने के लिए सम्बंधित अधिकारी को जल्द ही राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया। इसके साथ ही दिव्यांग युवक को ट्राई साईकल व एक कंबल भी दिया। इसके लिए दिव्यांग युवक प्रमोद मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन का आभार जताया।Jaunpur : डीएम से मिलने पहुंचा दिव्यांग, जानिए फिर क्या हुआ
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment