जौनपुर। धर्म रक्षा आन्दोलन के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित लाइब्रेरी को नगर के बाहर बनाने के प्रयास का विरोध किया है। इस संदर्भ में कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन हुआ। इस मौके पर संगठन के संयोजक चन्द्रमणि पाण्डेय ने बताया कि जनपद में ई लाइब्रेरी बनाने के लिए शासन द्वारा 10 करोड रूपये का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। लाइब्रेरी बनाने का काम नगर पालिका जौनपुर को मिला हुआ है। नगर पालिका की तरफ से जमीन खोजने का काम चल रहा है। जैसा कि मालूम हुआ है कि राम घाट के पास लाइब्रेरी के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है जो उचित स्थान नहीं है। बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ यह विषय अत्यंत गंभीर है। लाइब्रेरी का स्थान नगर की सीमा के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में ही होना उचित है। नगर के बाहर बच्चों को आने-जाने में असुविधा विशेष रूप से लड़कियों के भी वहां जाने में असुविधा और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का ध्यान देते हुये लाइब्रेरी का निर्माण नगर में किया जाय। नदी के दक्षिणी हिस्से में अनेक बड़े और पुराने विद्यालय हैं जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं। जिले भर से तमाम बच्चे यहां किराए का मकान लेकर भी अपना अध्ययन कार्य करते हैं, इसलिए इस क्षेत्र में लाइब्रेरी की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल हम लोगों की मांग स्वीकार की जाय। इस अवसर पर राम नगीना यादव, योगेश द्विवेदी, विकास पांडेय, विजय बहादुर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रवीण शुक्ला, राजेश कुमार, रमाकांत सिंह, सत्या सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur : प्रस्तावित ई-लाइब्रेरी के स्थान को लेकर धरना-प्रदर्शन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment