तेजीबाजार, जौनपुर। पीएम श्री विद्यालय सेतापुर के 22 छात्रों का एक दल एक्सपोजर विजिट के लिए कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र बक्सा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज रमेश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एबीएसए ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के शैक्षिक भ्रमण से देखने और करके सीखने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य लाल साहब यादव ने बताया कि छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र पर मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मछली पालन एवं सब्जी उत्पादन गेहूं, आम बेल, आंवला, नींबू आदि के उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में छात्रों को बताया गया। एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्रों को पौष्टिक आहार भी वितरित किया गया।
Jaunpur : एक्सपोजर विजिट पर छात्रों का समूह हुआ रवाना
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment