Jaunpur : ​ओडीओपी का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : डीएम

दरी की गुणवत्ता में लाया जाए सुधार
24 जनवरी को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस तथा मतदाता दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को स्टाल प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयों में प्रतियोगिता के आयोजन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा तथा 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उद्योग विभाग, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी के अंतर्गत दरी की गुणवत्ता में सुधार लाने के संदर्भ में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लोन सब्सिडी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए गमछे, अंगवस्त्रम आदि का उत्पादन तथा इसके व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही जनपद के ओडीओपी के अंतर्गत आने वाले वस्तुओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। एलडीएम को निर्देशित किया कि युवा उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराएं। सभी अधिकारीगण व नागरिकों से अपील किया कि जनपद के ओडीओपी के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों तथा थैले का ही प्रयोग करें, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल करें ओडीओपी के अंतर्गत बनाए गए थैले से रोजगार सृजन होगा तथा पर्यावरण भी संरक्षित होगा। किसानों को घरौनी पर लोन दिए जाएं, कैंप लगाकर इस कार्य को किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post