Jaunpur : ​विधायक रागिनी सोनकर ने उपहार बांट दिया स्वच्छता का संदेश

मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर द्वारा मीरगंज के भटहर गांव की वनवासी बस्ती में पहुंचकर छोटे बच्चे को अपने हाथों से नहला कर नये कपड़े सहित तमाम गिफ्ट दिया। महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत वे भटहर गांव के वनवासी बस्ती में पहुंचीं और वहां कई घरों के एक दर्जन से अधिक बच्चों की मां और सहयोगियों के साथ मिलकर स्नान कराया। नया वस्त्र नई चप्पलें दी। छोटे बच्चों की पाठशाला भी लगाई। इस दौरान वह बच्चों को स्कूल बैग, पेन्सिल व किताबें वितरित किया। विधायक ने कहा कि वनवासी समाज पिछड़ा है, इन्हें शिक्षित करने के लिए पहल होनी चाहिए। सभी को चाहिए कि वह अपने अगल-बगल की बस्तियों में पहुंचकर बनवासी बस्ती के बच्चों को शिक्षित करने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि नशा और शराब की लत अपने पति से आप सब को छुड़वाना है। तभी आपके बच्चे शिक्षित होंगे नहीं तो बच्चे भी नशेड़ी हो जायेंगे इसलिए आप लोग नशा का विरोध करे। इस मौके पर राजकुमार, शर्मिला सरोज ग्रामप्रधान, सोनू फरीदी, विजय जायसवाल, हरिराम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान हल्का लेखपाल दिलीप कुमार, सेक्रेटरी अनिल सिह मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post