Jaunpur : मुम्बई में हुये सड़क हादसे में युवक की हुई मौत

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला (महुआतर) गांव निवासी युवक की मुम्बई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक के मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जम्मू लाल विन्द (35) पुत्र राम उदित बिन्द कुछ महीने पहले रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई गया था, वहां वाहन चलाकर अपनी जीविका चला रहा था। रविवार को सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। देर रात परिजनों को जब उसके मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई घर रहता है। खेती के जरिए परिवार का भरण-पोषण होता है। मृतक की 3 सन्तानें दो बेटी एवं एक लड़का है। घटना के बाद पत्नी का रो—रो कर बुरा हाल है। परिजन मुम्बई से शव लेने के लिए सोमवार को घर से रवाना हो चुके है। मंगलवार को देर शाम तक शव घर पहुंचने की सम्भावना है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post