Jaunpur : ​मंदिर से लगभग दो क्विंटल भार के दर्जनों घंटे व नकदी चोरी

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। असरफगढ़ गांव के औघड़ बाबा मंदिर के दरवाजे का ताला शुक्रवार की रात रेत कर अज्ञात चोरों ने दो दर्जन से अधिक पीतल के घंटे व दान पेटी में रखा लगभग 11 सौ रुपए पार कर दिया। चोरी गए घंटों का वजन दो क्विंटल के आस- पास बताया जाता है। इसी गांव निवासी व मंदिर के पुजारी राजेन्द्र महराज नित्य की भांति शाम को आरती पूजा के बाद मंदिर के दरवाजे में ताला बंद कर घर चले गए। सुबह जब मंदिर कि साफ सफाई करने पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देखा। भीतर गये तो वहां टंगे दो दर्जन से अधिक घंटे नदारद थे। दान पेटी भी खुली हुई थी। उसमें रखा 11 सौ रुपए के सिक्के गायब थे। जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल किया। पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post