Jaunpur : ​अंतर्जनपदीय इनामिया गो-तस्कर गिरफ्तार

श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार रुपये के इनामी और अंतर्जनपदीय गो-तस्कर को गिरफ्तार किया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में वांछित अपराधी मोहम्मद कासिफ उर्फ सोनू निवासी सेठुआपारा, थाना खुटहन को रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान कासिफ के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। साथ ही गो-तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली बोलेरो पिकअप को जब्त कर एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया। कासिफ पर थाना खुटहन, खेतासराय और सुल्तानपुर में गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, संजय पांडेय और अम्बिका यादव शामिल थे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post