Jaunpur : ​पुलिस ने ली राहत की सांस

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। दलित दम्पत्ति की खेत में सिंचाई के दौरान करंट से हुई मौत के मामले में रहस्यमयी ढंग से शव गायब होने के बाद उनके स्वजनों के बाद यदि कोई सबसे ज्यादा परेशान रहा तो वह है पुलिस विभाग। पुलिस पर घटना के दिन से ही घटना के खुलासे से लेकर दम्पत्ति के शव की बरामदगी तक का बड़ा चैलेंज था। मृत दम्पत्ति के स्वजनों के द्वारा थाने का घेराव समेत तमाम पार्टी नेताओं के दबाव को पुलिस ने बड़े ही धैर्य के साथ झेला। पीड़ित परिवार की तकलीफ को आत्मसात कर कभी प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। हर मौके पर एक पेशेवर पुलिस बल के चरित्र को दिखाया। सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बड़ी ही गम्भीरता से केस को हैंडल किया। परिजनों की गहरी पीड़ा को समझ विभिन्न मौकों पर उन्हें बड़ी ही विनम्रता से समझाया। केस की प्रगति के बारे में लगातार नाबालिग बेटियों से विचार विमर्श करते रहे। सीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ गोताखोरों की मदद से विभिन्न प्रकार के उपायों से दम्पत्ति के शव की तलाश दिन रात करते रहे। अब जब दोनों के शव बरामद हो गये तो पुलिस ने काफी राहत की सांस ली। घटना के खुलासे में सरपतहां, शाहगंज तथा खुफिया पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post