गैर इरादतन हत्या के आरोप में 7 पर मुकदमा, 5 गिरफ्तार
शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा निजामुद्दीनपुर में मारपीट के दौरान घायल वृद्ध की बुधवार को सुबह मौत हो गई, जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घर पर दबिश देकर 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश जारी है। बताते चलें कि विगत 6 जनवरी को जमीनी विवाद को लेकर रात 9 बजे के करीब दबंग पड़ोसियों ने लाठी-डंडा, धारदार हथियार से लैस होकर वृद्ध लोलारक गौतम, राम आश्रय गौतम, उनकी पत्नी राजकुमारी गौतम, पुत्री अंकिता गौतम, तारा पत्नी रविंदर, रुचि पत्नी विशाल गौतम को मारपीट कर घायल कर दिया था। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। 7 जनवरी को लोलारक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसे डॉक्टर ने उनको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था जहां उनको आराम होने के बाद परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था कि 15 जनवरी बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि उक्त घटना में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आज गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है।
Post a Comment