जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना स्थानीय पर वारण्टी धारा 323, 504 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता मुन्नी देवी पत्नी बुझारत सोनकर निवासिनी सुक्खीपुर थाना कोतवाली एवं धारा 323, 504 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता अफरोज पत्नी नसीम निवासिनी रसूलाबाद थाना कोतवाली के घर दबिश देकर गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी भण्डारी सहित हे0का0 सुवाष यादव, का0 सद्दाम हुसैन एवं म0का0 सोनी पासवान शामिल रहे।
Jaunpur : उपनिरीक्षक कंचन पाण्डेय ने दो महिला वारण्टी को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment