Jaunpur : ​लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने मकर संक्रान्ति उत्सव का किया आयोजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार अध्यक्ष एडवोकेट शशांक गुप्ता के दिशा निर्देशन से नगर के फैज़ाबाद रोड निकट रेलवे पानी टंकी के पास मकर संक्रान्ति उत्सव किया गया। कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता रहे जहां उपस्थित सभी लियो सदस्यों ने जरूरतमन्द बच्चों और परिवार के बीच लाई चूड़ा, गजक, बादाम, पट्टी, पतंग, डोरी आदि का वितरण किया। साथ ही मकर संक्रांति के बारे में बताया। इस अवसर पर रविकान्त जायसवाल, सचिव दीपक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, सदस्य उज्ज्वल अग्रहरि, सुमंग साहू, अंकित मोदनवाल, मो. आफताब, मोहक वर्मा, प्रथम अग्रहरि, रुद्राक्ष जायसवाल, कमल नयन जायसवाल, वासू अग्रहरि, चंदन अग्रहरि, दीपक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post