Jaunpur : ​निष्कासित राजेश, आलोक, सोम व अश्वनी की 'आप' में हुई वापसी

अजय पाण्डेय
जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन विस्तार के क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना, पूर्व जिला महासचिव आलोक राजभर, पूर्व जिला संगठन संयोजक सोम वर्मा एवं पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी श्रीवास्तव का निष्कासन रद्द करते हुए पार्टी में पुनः वापसी कर लिया। इस मौके पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने कहा कि आज बड़े खुशी की बात है कि हमारे पार्टी के संस्थापक सदस्यगण जो किन्हीं कारणों से हमसे दूर हो गए थे, आज फिर से हमारे साथ जुड़कर पार्टी में काम करेंगे। हम ऐसे उन सभी साथियों का स्वागत करते हैं जो आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारे नेता अरविन्द केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्यार करते हैं, उनके पदचिन्हों पर चलते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से नाराज चल रहे हैं, उन सबको पार्टी के साथ आने का आह्वान करते हैं।
जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि हम जोड़ो की राजनीति कर रहे हैं, तोड़ो की नहींं। कतिपय मतभेद के चलते हमारे कुछ महत्वपूर्ण साथी हमसे दूर हो गए थे लेकिन उनकी विचारधारा मानसिकता सदैव आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी रही और वह अन्यत्र किसी राजनीतिक दल में नहीं गये। अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि ने सभी साथियों का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी के पुराने स्तंभ हैं, उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post