Jaunpur : ​कांधापुर वरियर्स यादवेश क्रिकेट मेला के फाइनल में

विकास यादव/सूरज जायसवाल
नौपेड़वा, जौनपुर। यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वे संस्करण में दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला सारनाथ वाराणसी और कांधापुर वरियर्स के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सारनाथ वाराणसी की टीम ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाया। ओम वर्मा ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। मिलन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांधापुर की टीम ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। विशाल ने 34 रन की शानदार पारी खेली।फाइनल का ऐतिहासिक महामुकाबला सोनानन्दन क्लब बक्शा और कांधापुर वरियर्स के बीच 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खेला जाएगा। आज के इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मिलन रहे।
मैच के अंपायर मो अनीस और मनीष यादव रहे। कमेंट्रेटर मंगल यादव व सौरभ यादव एवं स्कोरर सुंदरम रहे। आज के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नन्हकू यादव, मनोज यादव प्रधान इंग्लिशिया बरईपार, वेदान्ता हॉस्पिटल के डॉ रवि सैनी, डॉ अखिलेश सैनी व श्री जितेंद्र सिंह रहे। आयोजक मंगल यादव ने सभी को आभार प्रकट किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post