Jaunpur : ​शिविर में किया गया निःशुल्क मेडिकल जांच

दवा व कम्बल का हुआ वितरण
सोनू गुप्ता/अतुल राय
रामपुर/जलालपुर, जौनपुर।
क्षेत्र के ग्रामसभा पूरेव वैदा में प्रमोद और अभिनव द्वारा लार्ड बुद्धा युथ डॉ. गम्भीर चैरिटेबल ट्रस्ट का नि:शुल्क स्वाथ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन 100 के तहत 110 लोगों को निःशुल्क जांच अथवा दवा और कम्बल वितरण किया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा एवं परिचर्चा किया गया। मुख्य ट्रस्टी ने बताया कि हम लोग का यह कार्य निरंतर चल रहा है जिसमें एक ग्राम पंचायत को चिन्हित करके कंबल तथा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए लाभ पहुंचाया जाता है। इस मौके पर डॉ. अमलेश गम्भीर मुख्य ट्रस्टी अध्यक्ष, समर बहादुर मौर्या जिलाध्यक्ष, संजीव राव ब्लॉक अध्यक्ष सुरियावा, अनिल गौतम ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर, राकेश बौद्ध, मजहर, प्रमोद गौतम, अभिनव गौतम आदि उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post