रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाने के सामने रामलीला मैदान के बगल मंदिर में स्थापित माता दुर्गा के चांदी के मुकुट पर चोरों ने रविवार की रात में हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह कुछ लोग पूजन अर्चन को गये तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये। माता के सिर पर बंधा चांदी का मुकुट गायब था। घटना की सूचना मिलते ही महिमापुर प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता एवं संकठा गुप्ता ने चोरी गये मुकुट की खोजबीन किया लेकिन मुकुट का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। थाने के सामने चन्द कदमों पर चोरी के घटना से बाजारवासियों सहित क्षेत्रवासियों में दहशत एवं रोष व्याप्त है।Jaunpur : मां दुर्गा के मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment