अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। द मर्सी क्लब द्वारा समाजसेवी इंद्रसेन सिंह बिसेन की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब के जलालपुर कार्यालय पर किया गया, जिसमें उनके पुत्र और अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आशुतोष सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। आशुतोष सिंह ने बताया कि वे हर वर्ष कंबल वितरण करते हैं लेकिन इस बार द मर्सी क्लब के साथ मिलकर कंबल वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि क्लब के माध्यम से कंबल सही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचता है। यह पहल मेरे पिता द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। क्लब के प्रान्तीय चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा कि हमारा क्लब केवल चयनित और जरूरतमंद लोगों को ही कंबल वितरित करता है। आशुतोष सिंह द्वारा क्लब के माध्यम से यह कार्य करना सराहनीय है। क्लब के जिला अध्यक्ष डॉ. आरपी विश्वकर्मा ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि क्लब समाज में सेवा और समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पवन कुमार प्रजापति ने क्लब को निरंतर समर्थन देने की बात कही। क्लब संरक्षक संकटा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि क्लब जरूरतमंदों को न केवल कंबल, बल्कि अन्य सरकारी सुविधाएं भी दिलाने में सहयोग करता है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष भुल्लन भारती, प्रदीप कुमार, सरोज देवी, अनिल कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में इंद्रसेन सिंह बिसेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।Jaunpur : द मर्सी क्लब ने वितरित किया कम्बल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment