Jaunpur : ​अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया अन्न संग्रह

विभागाध्यक्ष राकेश एवं जिलाध्यक्ष अजय ने पहुंचाया प्रयागराग
महाकुम्भ में आये सनातनियों के लिये अनवरत चलेगा भण्डारा: अजय पाण्डेय
जौनपुर।
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर जनपद में 'मुट्ठी भर अनाज' कार्यक्रम किया गया। इसके तहत विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं जौनपुर जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय की अपील पर अहिप सहित समस्त अनुसांगिक संगठनों के अधिकांश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अन्न संग्रह करके संगठन का मान बढ़ाया। समस्त अन्न नगर के गूलर घाट स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर के प्रांगण में एकत्रित किया गया जहां से रामप्रीति मिश्र फलाहारी महराज विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय सन्त परिषद ने केसरिया ध्वज दिखाकर संग्रहित अन्न लदे वाहन को प्रयागराज के लिये रवाना किया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि जहां हमारा देश की माटी धर्म, संस्कृति, वीरों का नाम से राष्ट्र गौरवान्वित होता है, वहीं वसुधम कुटुम्बकम् के साथ ही दान करने में भी पीछे नहीं रहता है। मैं जनपदवासियों सहित संगठन के समस्त आयामों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं अजय पाण्डेय ने संग्रहित अन्न प्रयागराज में बने अहिप के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया जहां पूरे महाकुम्भ तक आये सनातनियों के लिये भण्डारा में उपयोग होगा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, संतोष मिश्रा नगर उपाध्यक्ष, समिक पाण्डेय, सत्यम दुबे, अमन द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post