Jaunpur : ​पूर्व सांसद की पत्नी कमला देवी का हुआ निधन

जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के कुकुड़ीपुर निवासी सदर लोकसभा के पूर्व सांसद स्व. अर्जुन सिंह यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख करंजाकला 70 वर्षीय कमला देवी का आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पहुंचकर संवेदना जताते हुए श्रद्धांजलि दिया। कमला देवी समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव की माता थीं एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव की बहू थीं। सपा के वरिष्ठ नेता एवं गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर के प्रबंधक लालचंद यादव लाले एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. जितेंद्र यादव की भाभी एवं सपा नेता विवेक यादव व हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव की बड़ी माता थीं। निधन की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना जताया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post