Jaunpur : ​थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

5 प्रार्थना पत्रों में एक का भी निस्तारण नहीं
एक मामला तो तीन तलाक का भी पहुंचा
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर।
स्थानीय कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां फरियादियों ने कुल 5 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। वहीं एक मामला तीन तलाक का आया।
नगर के शाह पंजा मोहल्ला निवासी एक महिला का विवाह 2021 में सुल्तानपुर जनपद के सुरापुर बाजार में मेराज पुत्र मोहम्मद अली के साथ हुआ था। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही लगातार दहेज की मांग ससुराल वालों करते थे। हमको प्रताड़ित करते थे।7 जनवरी 2025 को मुम्बई रह रहे पति मेराज ने अपनी पत्नी दरख्शां बानो पुत्री इलिया को फोन पर ही तलाक दे दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़िता के पिता पुत्री को घर ले आए। पीड़िता ने समाधान दिवस पर तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, सैयद हसन रिजवी, प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी समेत तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post