Jaunpur : ​प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनाव का किया गया अनुमोदन

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के गांव सलेमपुर ग्राम प्रधान के आवास पर अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव का अनुमोदन किया गया। सुबह 10:00 बजे से प्रदेश अध्यक्ष जगदीश गोंड व प्रधान प्रतिनिधि के आवासीय कार्यालय ग्राम सुल्तानपुर सलेमपुर तहसील केराकत जौनपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यासजी गोंड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गोंड एडवोकेट जौनपुर, हरेंद्र बलिया, रबिन्द्र लखनऊ, कमलेश भदोही, राष्ट्रीय महामंत्री रामजीत राम कानपुर, राष्ट्रीय सचिव उमेश कानपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवानंद, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य श्रीनाथ एडवोकेट, उ.प्र. अध्यक्ष जगदीश सिंह गोंड, उपाध्यक्ष कैलाश, बिनोद भाष्कर, गुड्डू राम, प्रदेश महामंत्री विजय गोंड बार्डर सभी लोगों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। कार्यक्रम में बलिया से हरिहर, सुल्तानपुर से घनश्याम, गाजीपुर से राजेश,जौनपुर से हेमंत,आजमगढ़ से होरीलाल, भदोही से जयशंकर, गोरखपुर से शिवशंकर सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता जौनपुर जिलाध्यक्ष हेमंत गोंड व कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री डा. विजय प्रकाश धुर्वे गोंड ने किया। कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों को हल्दी चावल का टीका लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बांकेलाल धुरिया, डा. विजय धुर्वे गोंड, घनश्याम, कपिल, राजेश, डा. शिवकांत, संजय, ब्रिजेश, आलोक, लोलारक, डा. संजय आदि मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post