कृष्णा सिंह
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीरीबारी में औड़िहार-डोभी रेलवे ट्रैक पर पोल नं. 1621 व 1619 के मध्य अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की मंगलवार की सुबह में 6:30 बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पतरही धर्मेन्द्र दत्त एवं थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा मौके पर पहुंच कर आने-जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक का रंग रंगूम इकहरी बदन, नीले गाड़े कलर का लोअर तथा काले रंग का जैकेट तथा सफेद काला स्वेटर पहने हुए था। मृतक की उम्र लगभग 70 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस के मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया और अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुट गई है।Jaunpur : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment